छठ पूजा सामग्री वितरित

  • By UJNews24 Web Desk | Last Updated 17-11-2023, 08:22:41:pm

पार्षद संजय शर्मा द्वारा 18 नं वार्ड मे 625 परिवारों को छठ पूजा सामग्री वितरित 

छठ पूजा के पावन अवसर पर 18 नं वार्ड कमेटी द्वारा लायन्स क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर एवं फेमिना के सहयोग से लगभग 625 छठ व्रतियों को पूजन सामग्री का वितरण आज स्थानीय श्री राधागोविन्द मन्दिर प्रांगण मे किया गया, इस अवसर पर आयोजित समारोह मे वार्ड पार्षद युवा समाजसेवी संजय शर्मा ने लायन्स ग्रेटर एवं फेमिना का उनके सहयोग के लिए विशेष रुप से धन्यवाद देते हुए कहा कि वार्ड के सभी छठव्रति परिवार के सहयोग के लिये हम संकल्पित हैं, उन्होने वार्ड वासियों की तरफ से निगम प्रशासन एवं विशेषकर मेयर गौतम देब को धन्यवाद देते हुए कहा की आपके मार्गदर्शन मे हम 18 नं वार्ड मे व्यापक विकास कार्य कर पा रहे हैं. मेयर गौतम देब ने सभी को छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा की वार्ड के काउन्सीलर संजय शर्मा वार्ड वासियों की भरपूर सेवा कर रहे हैं, वार्ड मे विकास के कई कार्य हो रहे हैं, सिलीगुड़ी की छठ पूजा सारे देश मे प्रसिद्ध है, हम इसे और भी ज्यादा विस्तार देने की कोशिश कर रहे हैं।

डेपुटी मेयर रंजन सरकार ने नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर किए जा रहे छठ घाटों की सुचारु व्यवस्था की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के बाद सिर्फ बंगाल मे ही छठ पूजा की दो दिन की छुट्टी मिलती है, उन्होने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि छठ मैया के आशीर्वाद से अभी तक के सभी पर्व त्यौहार सुचारू रुप से सम्पन्न हुए हैं तथा छठ पूजा भी हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न होगी, तृणमूल जिला अध्यक्ष श्रीमती पापिया घोष ने दीदी का संदेश सुनाते हुए कहा कि छठ पूजा मे हम जो सहयोग करते हैं वो छठ मैया की कृपा से सम्भव होता है। कार्यक्रम संयोजक सुशील वर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस अवसर पर लायन्स क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर की तरफ से लायन विष्णु केड़िया, लायन बजरंग लाल अग्रवाल, तथा शंकर गोयल, दिलीप चौधरी, पवन अग्रवाल, नटवर नकीपुरिया उपस्थित थे, आयोजन की सफलता हेतु 18 नं वार्ड के सभी कार्यकर्ता सक्रिय थे।

 

Share this News

RELATED NEWS